उदयपुर के विकास को लेकर युवाओं की पहल
आठ हफ्तों बाद करेंगे आंदोलन
udaipur. शहर के युवाओं ने शहर के विकास को लेकर शुक्रवार को गांधीगीरी अपनाकर नगर विकास प्रन्या स अध्येक्ष रूप कुमार खुराना को गुलदस्ता भेंट किया और चेतावनी दी कि अगर शहर के विकास के प्रति शीघ्र कारगर कदम नहीं उठाए गए तो आंदोलन किया जाएगा। यहां तक कि यूआईटी को बंद कराने जैसे कदम भी उठाए जाएंगे। सुहालका ने बताया कि आठ हफ्तों तक प्रति शुक्रवार को चेयरमैन को गुलदस्ता भेंट किया जाएगा। इस दौरान यूआईटी की प्रशासनिक मीटिंग चल रही थी। इन युवाओं को नेतृत्व कर रहे सूर्यप्रकाश सुहालका ने बताया कि उदियापोल से कोर्ट चौराहे तक फ्लाईओवर बनना प्रस्तावित है। यह प्रस्ताइव सिर्फ कागजों में ही रह गया है। जब जनप्रतिनिधि यूआईटी अध्यक्ष पद पर नियुक्त कर दिया गया है तो उन्हें जमीन आवंटन, जमीन की 90-बी आदि के अलावा शहर के विकास की ओर भी ध्या न देना चाहिए। सुहालका ने खुराना से कहा कि अफसोस की बात है कि विश्व के नम्बर वन शहर के चौराहों पर जनता रेंग रही है। तरीके से चल भी नहीं पा रही है। हालांकि युवाओं के इस कदर वहां गुलदस्ता भेंट करने पर खुराना असहज महसूस कर रहे थे और उन्होंने वहां मीडियाकर्मियों के पहुंचने पर युवाओं पर रोष भी जताया।
hindi news
udaipur news