उदयपुर। देहात एवं शहर जिला कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में 26 मई को सुबह 11 बजे सांसद अर्जुनलाल मीणा के निवास स्थान पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा।
देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता हेमन्त श्रीमाली ने बताया कि केन्द्र सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर राज्य में सभी सांसदों के निवास या कार्यालय पर यह प्रदर्शन किये जाएंगे। इसी कड़ी में उदयपुर में सांसद के वीआईपी कॉलोनी स्थित निवास स्थान के बाहर देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला, शहर जिलाध्यक्ष नीलीमा सुखाड़िया, देहात कांग्रेस प्रभारी पुखराज पाराशर, शहर कांग्रेस प्रभारी, गिरिराज गर्ग की अगुवाई में प्रदर्शन किया जाएगा। चुनाव के दौरान भाजपा द्वारा किये गये वायदे जो झूठे साबित हुए है। बेकाबू महंगाई, लचर कानून व्यवस्था, शिक्षा का गिरता स्तर, खराब चिकित्सा व्यवस्था, वित्तीय कु-प्रबन्धन, ओले वृष्टि प्रभावित किसानों की अनदेखी, खाद्यान्न की अव्यवस्था, सीमा सुरक्षा की विफलता, काला धन वापसी, बेरोजगारी, डॉलर के मुकाबले रूपये का गिरता स्तर, स्वामीनाथन समिति की सिफारिशों की जैसे मुद्दों पर भाजपा कर्मण्यता तथा अनिर्णय की स्थिति एवं भूमि अधिग्रहण जिसे भाजपा ने बदल कर कॉपर्रेट पक्षीय करने, बजट में कार्पोरेट टेक्स को 5 प्रतिशत घटाकर कॉपरेट जगत को लाभ देने, कृषि, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, खाद्य सुरक्षा, ग्रामीण विकास एवं सेना जैसे महत्वूर्ण मदों में भारी कटौती करने पर सरकार की विफलताओं एवं जन विरोधी कार्याें को उजागर करते हुए आम जनता को जागरूक करने को लेकर सांसद अर्जुन मीणा को ज्ञापन देकर अच्छे दिनों का वायदा करने वाली सरकार को वायदे याद दिलाये जायेंगे। इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर, स्थानीय सांसद द्वारा चुनाव के दौरान अपने घोषणा पत्र के माध्यम से किये गये वायदों की क्रियान्विति नहीं होने पर सांसद को क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर भी ज्ञापन दिया जायेगा। श्रीमाली ने बताया कि प्रदर्शन से पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी फल सब्जी मण्डी, कार्यालय सविना के बाहर एकत्रित होकर सांसद निवास पर पहुंचेंगे।