सरगना सहित तीन गिरफ्तार
उदयपुर। हाइवे पर ट्रक चालकों से नकदी लूटने एवं शहर में विभिन्न स्थानों से बाइक चोरी करने वाली गेंग के सरगना सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
गोवर्धन विलास थानाधिकारी अब्दुल रहमान मय टीम ने गोवर्धन विलास हाइवे पर ट्रकों को रोक चालक व व खलासी के साथ मारपीट नकदी लूटने एवं शहर में विभिन्न स्थानों से बाइक चोरी करने वाली गैंग के सरगना खरपीणा फला धारवा निवासी ज्ञाना पुत्र देवीलाल मीणा व उसके साथी, खरपीणा फला धारवा निवासी सुरेश पुत्र थावरा मीणा, खरपीणा फला आमदरी थाना गोवर्धन विलास निवासी धन्ना पुत्र मोहन मीणा को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चोरी की 6 बाइक बरामद की।
पुलिस अधीक्षक अजयपाल लांबा के निर्देश पर दुपहिया वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों पर अंकुश के लिए चलाए जा रहे तलाशी अभियान के दौरान 23 मई को थानाधिकारी अब्दुलरहमान, एसआई भरत योगी, यागेन्द्र व्यास, कास्टेबल साबुराम, अशोक, अख्तर अली, रामस्वरूप मय टीम ने नाकाबंदी की। इस दौरान बिना नम्बर की बाइक को रोक उस पर सवार युवकों से वाहन के दस्तावेज के संबंध में पूछताछ की। बाइक चोरी की होने की आशंका के चलते ज्ञाना, सुरेश, धन्ना को थाने लाकर पूछताछ करने पर तीनों ने 17 मार्च को होटल जयमहल के सामने से बाइक चोरी करना स्वीकार कर शहर में अलग अलग स्थानों से लगभग एक दर्जन बाइक चोरी की वारदतें करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से 6 बाइक जब्त की।