उदयपुर. गीतांजली हॉस्पिटल, उदयपुर द्वारा हृदय एवं हृदय शल्य चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमें संभाग सहित राज्य भर से आए रोगियों ने निशुल्क उपचार कराया। शिविर में एंजियोग्राफी की सामान्य रिपोर्ट देखकर लोग काफी खुश हुए।
शिविर में गीतांजली हॉस्पिटल के कार्डियो एवं वेस्कूलर सर्जन डॉ संजय गाँधी, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सीपी पुरोहित एवं डॉ हरीश सनाढ्य, निश्चेतना विभाग के डॉ कल्पेश मिस्त्री एवं डॉ अंकुर गांधी, कंसल्टेंट इंटेसिविस्ट डॉ. कमलेश भट्ट ने निःशुल्क परामर्श दिया। शिविर में इको, एंजियोग्राफी, बाइपास सर्जरी, वाल्व की सर्जरी, पेरिफेरल बाइपास, एंजियोप्लास्टी एवं एएसडी व वीएसडी की जांचें रियायती दरों पर उपलब्ध हुई। शिविर में काफी बच्चे ऐसे आए जिनके दिलों में छेद था। बायपास व वाल्व रिप्लेसमेंट के भी काफी रोगी आए। शिविर में रियायती दरों को देखते हुए भीनपी विभिन्न प्रांतों से लोगों ने लाभ उठाया।