उदयपुर। खान सुरक्षा महानिदेशालय की ओर से यूसीसीआई सभागार में श्रम सुविधा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
उपमहानिदेशक खान सुरक्षा बीपी आहूजा ने बताया कि ई गवर्नेंस योजना के तहत गत वर्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रम सुविधा पोर्टल की शुरूआत की थी। इसमें विभिन्नं श्रम सहित 16 कानूनों का समावेश किया गया है। शीघ्र ही राज्यर सरकारों को भी इससे जोड़ा जाएगा। महानिदेशाला द्वारा हाल ही प्रथम व द्वितीय श्रेणी की परीक्षाओं, कोल माइंस रेगुलेशन 1957 के प्रावधानों को ऑनलाइन कर दिया गया है। शिविर में हिन्दुास्तासन जिंक के कबीर घोष, निदेशक एके जैन, एसएम सुथार, पीके माहेश्वंरी, अरविंद सिंघल, मांगीलाल लुणावत आदि ने हिस्सा लिया।