उदयपुर। श्री जैनाचार्य देवन्द्र महिला मण्डल उदयपुर द्वारा भुवाणा रोड़ स्थित देवेन्द्र धाम में आयोजित किये जा रहे 11 दिवसीय धार्मिक नैतिक संस्कार शिविर के दसवें दिन आज आधार फाउण्डेशन के सदस्यों ने शिविरार्थी बच्चों को सडक़ सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर सडक़ सुरक्षा के नियमों के बारें में जानकारी दी।
मण्डल अध्यक्ष डॉ. सुधा भण्डारी ने बताया कि आधार फाउण्डेशन के नारायण चौधरी, अनिल सहदेव, सीपी सालवी ने बच्चों को हेलमेट अनिवार्यता, सीट बेल्ट, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करने आदि के बारें में विस्तार से बताया। इस कार्यशाला में बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया एंव प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं को शान्त किया।
मंत्री ममता रांका ने बताया कि इस अवसर पर बच्चों ने शपथ ली कि वे सडक़ सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए पापा से बात कर उन्हें समझायेंगे। श्रीमती रांका ने बताया कि रविवार को शिविर का समापन समारोह प्रात: साढ़े आठ बजे देवेन्द्र धाम में आयोजित किया जाएगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि मेयर चन्द्रसिंह कोठारी तथा विशिष्ठद अतिथि समाज सेवी किरणमल सावनसुखा, इन्द्रसिंह मेहता एंव वीरेन्द्र डांगी होंगे।