कार्यकर्ता सम्मान एवं अभिनन्दन समारोह
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय की ओर से शनिवार को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में विद्यापीठ के पूर्व रजिस्ट्रार डॉ. प्रकाश शर्मा को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए उत्कृष्ठ सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया।
कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, कुल प्रमुख भंवरलाल गुर्जर, रजिस्ट्रार प्रो. सीपी अग्रवाल, डॉ. मंजू मांडोत ने डॉ. शर्मा को पगड़ी, स्मृति चिन्ह, शॉल एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि विद्यापीठ की विकास यात्रा में कार्यकर्ताओं ने ही विद्यापीठ के विकास में नये आयाम जोड़े है। किसी व्यक्ति का संस्था से जुड़ना लगन, मेहनत, अनुभव के साथ कार्य करने से व्यक्ति तथा संस्था दोनेां की तरक्की होती है। समाज में सेवा करने की भावना संस्था में रहकर भी की जा सकती है। जनुभाई के जनशिक्षण, सतत शिक्षण का कार्य जो मेवाड के आदिवासी एवं पिछडे़ ग्रामीण समाज के लिए है उसे सतत रूप से आगे चलाने का कार्य कार्यकर्ताओ का है। इस अवसर पर प्रो. प्रदीप पंजाबी, डॉ. मनीष श्रीमाली, डॉ. हरीश शर्मा, उग्रसेन राव, बीएल सोनी ने विचार व्यक्त किए। समारोह में डॉ. एस.बी. नागर, डॉ. युवराजसिंह राठौड, डॉ. पारस जैन, जितेन्द्र सिंह चौहान, राजेन्द्र वर्मा, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।