उदयपुर। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विष्वविद्यालय के पंजीकृत शोधार्थियों का कोर्स वर्क 17 जून से शुरू होगा। कोर्स वर्क में शोधार्थियों को शोध पद्वति, शोध प्रारूप तैयार करने की वैज्ञानिक पद्धति, बौद्धिक उन्नयन कम्प्यूटर एवं इंन्टरनेट उपयोगिता तथा रिसर्च मेथोडोलॉजी का ज्ञान कराया जायेगा।
पीजी डीन प्रो. प्रदीप पंजाबी ने बताया कि कोर्स वर्क में विभिन्न विद्वानों के व्याख्यान्न से शोधार्थियों को लाभान्वित किया जायेगा। 2015-16 के पीएचडी/ एमफिल प्रवेश परीक्षा 12 जूलाई को क्रमश: प्रथम प्रश्न। पत्र (अनुसंधान अभिक्षमताएं एवं समसामयिक घटनाएं) तथा द्वितीय प्रश्नो पत्र उनके विषय से संबंधित होगा जो कि विष्वविद्यालय के कम्प्यूटर विज्ञान एवं आईटी विभाग में सुबह 9 बजे से होगी। प्रवेश हेतु आवेदन जमा कराने की अंतिम तारीख 06 जुलाई है।