नई ट्रेनें मिलेंगी उदयपुर को
रेल राज्य मंत्री ने कहा
उदयपुर। रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि देश में रेल सेवाओं के विस्तार के लिए पांच वर्ष के दौरान साढ़े आठ लाख करोड़ का निवेश किया जाएगा। उदयपुर अहमदाबाद ब्रॉडगेज आमान परिवर्तन के लिए वांछित बजट देकर अगले दो वर्षों में पूर्ण करवाया जाएगा।
वे रविवार को उदयपुर सिटी स्टेशन पर 12 करोड़ की लागत से नवनिर्मित मल्टी फंक्शनल कॉम्पलेक्स के उद्घाटन के पश्चात आयोजित समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। रेल राज्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान की रेल परियोजनाओं के लिए 2449 करोड़ की राशि वर्तमान बजट में मंजूर की गई है। देश में 492 रेलखण्ड 100 फीसदी से अधिक क्षमता पर जबकि शेष 260 से अधिक रेलखंड 80 से 100 फीसदी क्षमता पर संचालित हो रहे हैं। सिन्हा ने कहा कि उदयपुर-अहमदाबाद गेज परिवर्तन का कार्य पर्याप्त बजट प्रावधान करते हुए दो वर्ष में पूरा कर दिया जायेगा।
नई रेलगाडि़यां मिलेगी :
रेल राज्य मंत्री ने उदयपुर को नये टाइम टेबल में दक्षिण से जोड़ने वाली रेलगाडि़यों की सौगात का ऐलान किया। साथ ही पूजा एक्सप्रेस, हरिद्वार एक्सप्रेस को भी उदयपुर तक बढ़ाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने राजस्थान में रेलवे विद्युतीकरण की बात करते हुए कहा कि रेवाड़ी-जयपुर रेल विद्युतीकरण कार्य शुरु कर दिया गया है। अगले चरणों में जयपुर-अजमेर व अजमेर-उदयपुर रेलवे विद्युतीकरण का कार्य भी जल्द ही पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि उदयपुर रेलवे स्टेशन पर सुविधा विस्तार कार्य प्रगति पर है।
समारोह के आरंभ में इंडियन रेलवे कंस्ट्रक्शन कंपनी (इरकॉन) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मोहन तिवारी ने स्वागत उद्बोधन में नवनिर्मित मल्टी फंक्शनल कॉम्पलेक्स एवं कम्पनी की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। अजमेर मण्डल के प्रबंधक नरेश सालेचा ने आभार जताया। समारोह में सलूम्बर विधायक अमृत लाल मीणा, जयपुर उत्तर पश्चिमी रेलवे के एजीएम दीपक दवे सहित उदयपुर के वरिष्ठ रेलवे अधिकारी व बड़ी संख्या में गण्मान्य लोग मौजूद थे।