सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय ओल्ड स्टूडेन्ट एसोसिएशन व वेदांता का साझा आयोजन
उदयपुर। सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय ओल्ड स्टूडेन्ट एसोसिएशन एवं वेदाता के संयुक्त तत्वावधान में 13 जून को प्रख्यात गायक ओस्मान मीर नाईट का आयोजन किया जा रहा है।
एसेासिएशन के अध्यक्ष कुलपति प्रो. आई.वी.त्रिवेदी ने बताया कि सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय में अध्ययन कर देश-विदेश में विभिन्न पदों पर कार्यरत विश्वविद्यालय के ओल्ड स्टूडेन्ट्स को एक मंच पर लाने हेतु सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय ओल्ड स्टूडेन्ट एसोसिएशन का वर्ष 2012 में गठन किया गया। यह संगठन वर्ष दर वर्ष सामाजिक सेवा कार्य कर न केवल विश्वविद्यालय के स्टूडेन्ट को वरन् जनहित को लाभान्वित कर रहा है।
एसोसिएशन सचिव जेके तायलिया ने बताया कि इस आयोजन के पीछे मुख्य उद्देश्य यहीं है कि इससे प्राप्त होने वाली राशि से विश्वविद्यालय परिसर में एक सर्वसुविधायुक्त गेस्ट हाऊस का निर्माण कराना है ताकि बाहर से आने वाला कोई भी अतिथि यहंा पर ठहर सकें। विश्व भर में 500 से भी अधिक छात्र एसोसिएशन के सदस्य बन चुके है। एसोसिएशन द्वारा प्रति वर्ष सम्मान समारोह आयोजित किया जाता है।
एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एंव कार्यक्रम समन्वयक हंसराज चौधरी ने बताया कि इस आयोजन प्राप्त होने राशि का उपयोग गेस्ट हाऊस निर्माण के बाद शेष बची राशि से अन्य प्रकार के सामाजिक सेवा कार्य किये जाऐंगे। उन्होनें बताया कि ओस्मान मीर मूलत:गुजरात निवासी है एवं गुजरात फोक संगीत एंव गज़लों के लिए एक जाना-पहिचाना नाम है। ओस्मान मीर को प्रख्यात फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली ने फिल्म संगीत क्षेत्र में इन्ट्रोड्यूस कराया।
चौधरी ने बताया कि मीर ने 30 से अधिक गुजराती फिल्मों एंव 25 से अधिक देशों में अपनी आवाज की छाप छोड़ी है। मीर प्रख्यात गज़ल गायक जगजीत सिंह एंव गुलामअली से काफी प्रभावित है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता गृह मंत्री गुलाबचन्द कटारिया करेंगे जबकि मुख्य अतिथि हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के सीईओ अखिलेश जोशी,विशिष्ठ अतिथि नगर निगम महापौर चन्द्रसिंह कोठारी होंगे।
Can you please tell me that from where I can get the passes of the event?
you can contact to MLSU and other sponsers or event organisers at MLSU auditorium