उदयपुर। भारतीय लायन्स परिसंघ की ओर से महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय में लगाये जा रहे छाछ वितरण शिविर के साथ ही आयोजित एक सोच स्वच्छता की ओर विषयक प्रतियोगिता हुई।
मुख्य अतिथि सोजतिया क्लासेस के महेन्द्र सोजतिया थे जिन्होंने कल की प्रथम विजेता रही सुमन परिहार, द्वितीय हरविन ग्रेस तथा तृतीय संगीता मीणा को पुरूस्कृत किया। सुमन ने अपने कहा कि हमें स्वच्छता इस प्रकार की रखनी चाहिये उसकी झलक ग्रामीण तक दिखाई दें ताकि वंहा भी स्व्च्छता के मिशन की शुरूआत हो सकें। हरविन ग्रेस ने अपने अनुभव बांटते हुए कहा कि वे रात्रि को ग्यारह बजे जाग कर सडक़ पड़े रहने वाले कचरे को एकत्रित कर उसे एक नियत स्थान पर रखती ताकि सडक़ें साफ रहें। संगीता मीणा ने कहा कि जगह-जगह शौचालय बनें, हरे-भरे पेड़ लगाये जाएं और स्वच्छता को अपना धर्म समझ कर कार्य करें, तभी हम स्वच्छ भारत बना पायेंगे।
प्रवक्ता प्रणिता तलेसरा ने बताया कि इस अवसर पर रंजना मेहता, इन्दरसिंह मेहता, अनिता चित्तौड़ा, सीएम कच्छावा, डॉ. एनके बसंल, डॉ. शर्मिला बंसल, विजय सेठिया ने तिमारदरों को छाछ वितरित की।