उदयपुर. गीतांजली हॉस्पिटल, उदयपुर द्वारा चर्म, रतिज एवं कुष्ठ रोग शिविर आयोजित हुआ जिसमें विभिन्न क्षेत्रों जैसे पाली, सिरोही, बांसवाड़ा, नीमच, सलुम्बर व भीलवाड़ा से आए लोगों ने निःशुल्क उपचार का लाभ उठाया। शिविर में लेज़र प्रक्रिया के उपचार से लोग काफी प्रभावित हुए।
शिविर में गीतांजली हॉस्पिटल के चर्म विभाग के डॉ कल्पना गुप्ता एवं डॉ निधीश अग्रवाल ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में मस्सों का निदान, फोटोथेरेपी और केमिकल पिलिंग, अनचाहे बाल, मुहासों के निशानों से निदान व कालेपन का इलाज हुआ। इसके अलावा लेजर द्वारा उपचार में अनचाहे बाल, अपर लिप, फुल फेस, एक्ज़िला, झुर्रियां, अनचाहे दाग एवं अनचाहे टैटू का भी इलाज रियायती दरों पर हुआ।
डॉ कल्पना गुप्ता ने बताया कि शिविर में लेज़र से संबंधित विभिन्न समस्याओं के लिए इलाज किया गया। करीब 49 मरीजों को अनचाहे बालों, मस्से व झुर्रीयों, 28 मरीजों को कील, टैटु हटाने व मुहासों के निशानों के लिए लेज़र थेरेपी दी गई। शिविर में लोगों को त्वचा संबंधी जानकारी बताई गई।