रोटरी उदयपुर की संयुक्त निदेशक मण्डल की बैठक
उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर की सत्र 2014-15 व 2015-16 की संयुक्त निदेशक मण्डल की बैठक कल एक होटल में आयोजित की गई। बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी थे जबकि अध्यक्षता नव निर्वाचित अध्यक्ष गजेन्द्र जोधावत ने की।
पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने बताया कि संयुक्त बोर्ड ने सत्र 2015-16 में करीब 15राजकीय विद्यालयों में आर ओ प्लान्ट लगाने की निर्णय किया ताकि बच्चों को पीने के लिए शुद्ध पानी मिल सके। इसके अलावा बोर्ड ने एम.बी.हॉस्पीटल को तम्बाखू मुक्त बनाने का निर्णय लिया। बोर्ड ने जिले के भदेसर कलां, धार एवं कविता स्थित तीन राजकीय विद्यालयों को गोद ले कर वर्ष पर्यन्त उनका रखरखाव करने एंव जरूरत सामग्री उपलब्ध कराने का निर्णय लिया।
जोधावत ने बताया कि नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह 4 जुलाई को रोटरी बजाज भवन में आयोजित किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि तमिलनाडु के बसन्तगिरी के डॉ. बसन्त गुरूजी होंगे। बोर्ड ने मेयर चन्द्रसिंह कोठारी एवं केन्सर रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश गुप्ता को मानद सदस्य बनाने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर प्रान्तपाल मनोनीत रमेश चौधरी, अध्यक्ष डॉ. बी.एल.सिरोया, सचिव डॉ. नरेन्द्र धींग, सचिव मनोनीत सुभाष सिंघवी सहित निदेशक मण्डल के सदस्य उपस्थित थे।