प्रस्तुति से सामाजिक कुरीतियों पर कसे व्यंग्य
उदयपुर। उदयपुर की युवा नाट्य संस्था नाट्यांश सोसायटी ऑफ़ ड्रामेटिक एंड परफार्मिंग आर्ट्स और रोटरी क्लब उदयपुर हेरिटेज के संयुक्त तत्वावधान में 36 दिवसीय प्रस्तुतिपरक नाट्य कार्यशाला ‘तराश’ का आयोजन 9 मई से किया गया | इसमें 15 प्रतिभागियों ने भाग लिया और तीन हास्य लघु नाटकों का मंचन किया।
पहला नाटक काका हाथरसी द्वारा लिखित एवं अशफाक नूर खान पठान द्वारा निर्देशिक फ्री स्टाइल गवाही, जिसमे महेंद्र डांगी, निति शर्मा, अब्दुल मुबीन खान पठान, एनी जकारिया, प्रशांत गुप्ता, श्लोक पिम्पलकर ने अभिनय किया |
दूसरा नाटक घनश्याम गोयल द्वारा लिखित ज्योतिष का चमत्कार जिसका निर्देशन किया अमित श्रीमाली ने किया | इस लघु नाटक मे ज़ेक जैकब, अखिल नायर, ज़ोएल जैकब, प्रशांत गुप्ता, दिव्या राठौड, मुहम्मद रिजवान मंसूरी, महेंद्र डांगी, और आयुष महेश्वरी ने अभिनय किया।
तीसरा लघु नाटक एक माइम प्रस्तुति थी जिसे महेंद्र डांगी ने अपने अभिनय की छाप से दर्शको को मंत्रमुग्ध किया | मंच पार्श्व में श्लोक शर्मा, यशवर्धन हर्ष कान्त एवं योगिता सिसोदिया का योगदान रहा |
इन तीनों नाटकों के मंचन के उपरांत रोटरी क्लब हेरिटेज के अध्यक्ष दीपक सुखाडि़या, दीपल गोयल, नाटयांश सोसाइटी ऑफ़ ड्रामेटिक एंड परफोर्मिंग आर्ट्स के अध्यक्ष अशफाक नूर खान पठान एवं अरुण जैन ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनकी प्रस्तुति को सराहा और सभी को धन्यवाद ज्ञपित किया।