कमजोर तबके का होगा निःशुल्क इलाज
उदयपुर। श्री सत्य साई हार्ट हास्पीटल राजकोट एवं श्री सत्य साई सेवा आर्गेनाइजेशन राजस्थान की ओर से निःशुल्क मेगा हृदय रोग जांच शिविर का शुभारंभ 21 जून को 10 बजे रॉकवुड हाईस्कूल (चित्रकूटनगर) भुवाणा में प्रदेश के चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ के मुख्यातिथ्य में होगा।
शिविर समन्यवक एम.एम.शर्मा ने बताया कि शुभारंभ समारोह के अवसर पर एम.के.लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, मेयर चन्द्रसिंह कोठारी, संभागीय आयुक्त भवानीसिंह देथा, कलक्टर रोहित गुप्ता, हार्ट फाउण्डेशन के अध्यक्ष डॉ.नितिन शाह, वेदान्ता ग्रुप के सीईओ अखिलेश जोशी, उद्योगपति कंचन भाई जवेरी, विमल पाटनी, गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल के चेयरमेन जे.पी.अग्रवाल बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे।
शिविर में पूर्व में रजिस्ट्रेशन करा चुके 60 वर्ष से कम उम्र व मासिक 15 हजार से कम आय वाले मरीजों की ही जांच की जायेगी। केम्प में हृदय रोग वाले वे मरीज जिनकी बॉयपास, एंजियोप्लास्टी तथा हृदय रोग संबंधी कोई भी ऑपरेशन हो रखा हो वे भाग नहीं ले सकेंगे। जांच शिविर 21 जून (रविवार) को सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक होगा। पंजीकरण के लिए शिविर में निःशुल्क जांच के आधार पर एएसडी, बीएसडी, पीडीए, हृदय से जुड़ी वॉल्व की तकलीफ या बायपास की जरुरत वाले मरीजों के इलाज एवं ऑपरेशन का परामर्श निष्णात हृदय चिकित्सकों द्वारा दिया जाएगा। जरूरत वाले रोगियों के राजकोट में निःशुल्क ऑपरेशन किये जायेंगे। पंजीकरण के लिए जी.डी.गुप्ता 09829118301, एम.एम.शर्मा 09414158819 तथा आरके मोदी 09829045135 से सम्पर्क किया जा सकता है।