उदयपुर। लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी द्वारा रमजान के दौरान तलाकशुदा, निर्धन एवं विधवा महिलाओं को दी जाने वाली इमदाद के लिए 320 महिलाओं एवं पुरूषों ने पंजीकरण कराया।
सोसायटी के सदर डॉ.खलील अगवानी ने बताया कि इमदाद का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 16 वें रमजान को सभी को कूपन दिये जाऐंगे और 21 वें रोजे के बाद इफ्तारी कराकर इमदाद बांटी जाएगी। इसमें जकात लेने वालों के सामाजिक व आर्थिक समस्याओं की जानकारी दी। कुरान-ए-पाक व नबी की सुन्नतों में कहा गया कि जकात देना कितना लाज़मी है। समाज के पिछड़े वर्ग के इन लोगों को समाज की मुख्य धारा में लाने का यह एक उत्तम उपाय है। रमजान के बाद इन महिलाओं के लिए रोजगार के साधन भी उपलब्ध कराये जाऐंगे ताकि ये अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके। सोसायटी द्वारा संचालित किये जा रहे कार्यक्रम बेटी-बचाओं,बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम के तहत 209 छात्राओं को नि:शुल्क अरबी, उर्दु, कम्प्यूटर, मेहन्दी,पेन्टिंग, क्राफ्ट,कुकिंग,फ्लावर मेकिंग, का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दिसम्बर में आयोजित होने वाले पंाचवें नि:शुल्क सामूहिक निकाह के लिए पंजीकरण कार्य प्रारम्भ हो गया है। सेन्टर इन्चार्ज अफसाना पठान ने बताया कि शादी सम्मेलन में भाग लेने वाली दुल्हनों के लिए सिलाई, मेहन्दी, कुकिंग, कम्प्यूटर पेन्टिंग का नि:शुल्क प्रशिक्षण देने का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। शादी में दुल्हनों को सिलाई मशीन नि:शुल्क दी जाएगी। सोसायटी के समन्वयक सलीम अगवानी ने बताया कि इमदाद बांटने के लिए एक टीम का गठन किया गया है। जो उदयपुर से बाहर जा कर गांवों में इमदाद बांटेगी। डॉ. खलील अगवानी ने बताया कि शीघ्र ही शब्बीर के.मुस्तफा की अगुवाई में एक कार्यक्रम बनाया जा रहा है जिसमें शहर के टेलेन्ट को उत्साहित करने एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसके पंजीकरण का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है।