उदयपुर। जिले के प्रभारी एवं गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने अधिकारियों से सरकार आपके द्वार में आई समस्याेओं की प्रगति के बारे में पूछने के बाद संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर अधिकारियों को लताड़ा।
वे शनिवार को जिला परिषद सभागार में विभिन्न योजनाओं, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान प्राप्त परिवेदनाओं एवं स्वच्छ भारत मिशन के संबंध में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंबने कहा कि झूठे आंकड़े बिल्कुमल भी बर्दाश्तय नहीं किए जाएंगे। मुख्यधमंत्री आवास योजना सम्ब न्धी जानकारी पूछने पर जिला परिषद के मुख्यी कार्यकारी अधिकारी को उन्होंधने हाथों हाथ लिया। गोगुंदा व बड़गाव में विद्युत लाइनों के ढीले होने के प्रकरण पर उन्होंने अधिकारियों को 15 जुलाई तक दुरस्त करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने भी विचार रखे। महापौर चंद्रसिंह कोठारी ने दुर्घटनाओं को रोकने की दृष्टि से शहर के पेड़ों पर विद्युत लाइनों को हटवाने की मांग की। बैठक में सांसद अर्जुनलाल मीणा, जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल, विधायक फूलसिंह मीणा, अतिरिक्त कलक्टर छोगाराम देवासी व ओ.पी.बुनकर सहित समस्त विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
मुझे बताओ : बैठक में कई विभागीय अधिकारियों ने विकास कार्यों से संबंधित स्वीकृतियों के लिए प्रस्ताव राज्य स्तर पर प्रेषित किए जाने की बात कही तो प्रभारी मंत्री कटारिया ने कहा, ‘विभाग से संबंधित किसी भी प्रकार का कार्य यदि राज्य स्तर पर लंबित हो तो उसकी जानकारी मुझे दो ताकि जल्द से जल्द उसका निस्तारण हो सके।’