उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा हरिदास जी की मगरी स्थित सेवा भारती चिकित्सालय में निर्मित होने वाली 30 लाख की लागत वाली रोटरी सेवा भारती आई केयर यूनिट का शिलान्यास पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने किया। यूनिट के लगभग 3 माह में शुरू होने की संभावना है। यूनिट को बिना लाभ-हानि के आधार पर चलाया जाएगा।
इस अवसर पर सिंघवी ने कहा कि इस यूनिट के श्ुारू हो जाने पर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के निर्धन नेत्र रोगियों को मदद मिलेगी। प्रान्तपाल मनोनीत रमेश चौधरी ने कहा कि रोटरी हमेशा इस प्रोजेक्ट के साथ जुड़ी रह कर इसमें निरन्तर सहयोग करती रहेगी।
क्लब अध्यक्ष बी.एल.सिरोया ने बताया कि इस प्रोजेक्ट हेतु गृह मंत्री गुलाबचन्द कटारिया विधायक ने विधायक कोटे से दस लाख के नेत्र परिक्षण उपकरण उपलब्ध कराने हेतु स्वीकृति प्रदान कर रखी है। इस चिकित्सालय का संचालन बिना लाभ के आधार पर किया जायेगा। क्लब अध्यक्ष डॉ. बी.एल. सिरोया ने बताया की इसके संचालन हेतु जिला अन्धता निवारण समिति का भी सहयोग रहेगा तथा सभी नेत्र परिक्षण निशुल्क हो सके इसके लिए भविष्य में दोनों संस्थानों द्वारा एक स्थायी कोष की स्थापना की जायगी और साथ ही इसमें नेत्र विशेषज्ञ रोटेरियन अनिल कोठारी का भी सहयोग लिया जायगा।
रोटरी सर्विस ट्रस्ट के चेयरमेन नक्षत्र तलेसरा ने कहा कि इस चिकित्सालय में नेत्र रोगियों को लाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने की जरूरत रहेगी।
चिकित्सालय के मुख्य कार्यकारी यशवंत पालीवाल ने बताया कि इस यूनिट के शुरू जाने पर गिर्वा तहसील के 150 गावों में रहने वाले निर्धन नेत्र रोगियों को बहुत बड़ी मदद मिल सकेगी। चिकित्सालय द्वारा इन गांवों में आरोग्य मित्रों की भी नियुक्ति करेगी। इसमें से फिलहाल 50 गांवों का चयन कर वहंा 28 आरोग्य मित्रों की नियुक्ति कर कार्य शुरू कर दिया गया है, वहंा ये मित्र रोगियों का उपचार कर रहे है। उन्होंने बताया कि दीपावली तक इस चिकित्सालय में दानदाताओं के सहयेाग से 2 ऑपरेशन थियेटर, 1 पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड सहित अनेक प्रकार की चिकित्सकीय सुविधाएं प्रारम्भ हो जाएगी।
इस अवसर पर अध्यक्ष मनोनीत गजेन्द्र जोधावत, सचिव डॉ. नरेन्द्र धींग,यू.एस.चौहान, सुभाष सिंघवी,दीपक मेहता, पदम दुगड़,पी.एम.रूंगटा,डॉ1 एल.एन.श्रीमाली, सुरेश सिसोदिया, राज ुसराणा, पी.एल.पुजारी सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।