राजकोट के सत्य साई हार्ट हॉस्पिटल की ओर से निशुल्क हृदयरोग निदान शिविर
उदयपुर। एकबारगी चिकित्सकों को भी आश्चर्य हुआ जब उनके सामने मात्र डेढ़ माह का नवजात बच्चा आया जिसको हृदय की तकलीफ थी तो 60 साल का व्यक्ति भी पहुंचा जिन्हें हृदय के ऑपरेशन की सलाह दी गई। इन्हें यह अवसर उपलब्ध कराया राजकोट के सत्य साई हार्ट हॉस्पिटल ने जिनकी ओर से चित्रकूट नगर स्थित रॉकवुड हाई स्कूल में रविवार को निशुल्क हृदयरोग निदान शिविर लगाया गया।
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के चिकित्सा मंत्री राजेन्द्रसिंह राठौड़ को आना था लेकिन अपरिहार्य कारणों से वे नहीं पहुंच पाए जिसके बाद उन्होंने वीडियो कॉफ्रेेंसिंग के जरिये शिविरार्थियों को संबोधित कर शुभकामनाएं दी तथा ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे इस पुनीत कार्य में सरकार द्वारा हरसंभव सहयोग प्रदान करने का आष्वासन दिया।
गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि ऐसा न तो पहले सुना और नहीं देखा कि ह्दय के ऑपरेशन निशुल्क होते हैं। ट्रस्ट और उसके पदाधिकारी साधुवाद के पात्र हैं। अपना स्थान छोडक़र दूसरी जगह जाना और वहां से मरीजों को पहचान कर लाना, फिर निषुल्क ऑपरेषन करना मानवता की सबसे बड़ी सेवा है।
सांसद अर्जुनलाल मीणा ने हॉस्पिटल प्रबंधन को बधाई देते हुए कहा कि यहां जितने गरीब-अमीर लोग उपचार के लिए पहुंचे हैं, उनकी दुआएं संस्थान को और ऊंचाइयों पर ले जाएगी। एक ऑपरेशन करना यानी व्यक्ति का ढाई लाख रुपया बचाना है। सरकार का भी यही उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोगों को इनका लाभ मिले। ऐसे ट्रस्ट भी सरकार की योजनाओं को ही आगे बढ़ा रहे हैं।
मेवाड़ राजघराने के लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने कवि दुष्यंत का शेर उद्धृत करते हुए कहा कि हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं, मेरी कोशिश है कि सूरत बदलनी चाहिए… की तर्ज पर राजकोट के सत्य साई हार्ट हॉस्पिटल की इस महती सेवाभावी योजना के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं मेवाड़ की ओर से शुभकामनाएं देता हूं। साथ ही आश्वस्त करता हूं कि यहां आने पर हरसंभव सहयोग किया जाएगा। इससे पहले सत्य साई संगठन के राज्य अध्यक्ष ने ट्रस्ट की गतिविधियों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में विषिष्ट अतिथियों के रूप में एचपीसीएल की महाप्रबंधक सोनल देसाई, संभागीय आयुक्त भवानीसिंह देथा, जिला कलक्टर रोहित गुप्ता, महापौर चंद्रसिंह कोठारी, केजी झवेरी एंड कंपनी के कंचनभाई जवेरी, आरके मार्बल्स के विमल पाटनी, हार्ट फाउंडेशन के नितिन शाह आदि ने भी शिरकत की।
राजकोट से आए हॉस्पिटल के ट्रस्टी मनोज भिमानी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सत्य साई बाबा का मानना था कि शिक्षा और स्वास्थ्य आमजन का अधिकार है। उसे यह निशुल्क मिलना ही चाहिए। हर रोग का कहीं न कहीं निशुल्क इलाज मिल जाता है लेकिन हृदयरोग का कहीं निशुल्क इलाज नहीं था। इसे बाबा ने इसलिए शुरू किया ताकि गरीब से गरीब को भी इसका लाभ मिल सके। आज हमें गर्व है कि शिविर में जरूरतमंदों को देखकर हमारा लक्ष्य पूरा हो रहा है। जरूरत होने पर ऑपरेशन राजकोट स्थित हॉस्पिटल में किए जाएंगे। हॉस्पिटल की शुरुआत करने वाले कन्नूभाई भी पहुंचे। कन्नूभाई ने राजकोट हॉस्पिटल की स्थापना के लिए 5 करोड़ रुपए देकर इसकी शुरुआत की थी। इस अवसर पर लक्ष्यराजसिंह मेवाड़, ट्रस्ट को 51 लाख रुपए का सहयोग देने वाले नितिन भाई शाह, डॉ. सोनल देसाई ने दो वर्ष पूर्व हुए षिविर के रोगियों पर आधारित एक बुक आशा की किरण का विमोचन किया।
सत्य साई सेवा संगठन के परमवीर ने बताया कि शिविर में उम्मीद से कहीं अधिक रजिस्ट्रेशन हुए। पुरानी रिपोट्र्स देखकर इनकी समुचित जांच की गई। आवश्यकतानुसार रोगियों को सलाह दी गई वहीं ऑपरेशन के लिए भी चयन किया गया। दूर दराज से आने वाले कई रोगी शनिवार सुबह ही यहां पहुंच गए थे। इनके रहने, खाने-पीने की सुविधा सत्य संाई सेवा संगठन उदयपुर की ओर से की गई थी। बिल्कुल अनुशासित रूप से शिविर सफलतापूर्वक चलने का कारण संगठन के राज्य भर से आए करीब 300 से अधिक सेवाधारक रहे जिन्होंने दो दिन तक सेवाएं दी। हॉस्पिटल से करीब 40 चिकित्सकों व नर्सेज का स्टाफ यहां पहुंचा जिन्होंने रोगियों को बड़ी आत्मीयता से संभाला। इससे पहले रॉकवुड की निदेशक अलका शर्मा, दीपक शर्मा, अनिल शर्मा का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में सत्य साई सेवा समिति के राज्य अध्यक्ष जेएस शक्तावत, उदयपुर अध्यक्ष आरके श्रीवास्तव का भी अप्रतिम सहयोग रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन गरिमा जोषी ने किया। आरंभ में गरिमा जोषी एवं नेहा श्रीवास्तव ने वेद पाठ किया। विवेक गुप्ता ने धन्यवाद दिया।