उदयपुर। एसआर बिल्डहोम पीआईएमएस तथा वंडर क्रिकेट एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एसआर बिल्डहोम प्रीमियर लीग के तहत खेले गये पहले मैच मे गोल्ड किंगसने पहले खेलते हुए निखिल सचदेव के शानदार शतक के सहयोग से 139 रन बनाये जिसमें निखिल सचदेव ने 100 रन बनाए।
डी के डेयरवेज की तरफ से राहुल मित्तल ने 3 व पुष्पेन्द्र सिह ने 2 विकिट लिए। जवाब में डी के डेयरवेज ने 4 विकिट खोकर 140 रन का लक्ष्य प्राप्त कर लिया । जिसमें रोहित मोर्य 50 व पुष्पेन्द्रने 48 रन बनाये। गीतांश जैन व मोहित भारद्वाज ने 1-1 विकिट लिया डी के डेयर वेज ने 6 विकिट से विजय प्राप्त की। आज खेले गये दूसरे मैच मे भारत टाइगर्स ने पहले खेलते हुए मात्र 115 रन बनाए जिसमें चिन्मय ने नाबाद 26 व हर्ष वर्धन ने 23 रन का योगदान दिया। निखिल शर्मा ने 2 विकेट लिए। परमवीर दोशी, हर्षलश्रीमाली व अनिरुध सिह ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में पाहवा नाइट राइडर्स ने आवश्यक रन 7 विकेट खोकर 118 रन बना लिए। जिसमें सुमित गोयल ने 27 व निखिल शुक्ला ने 19 रन का योगदान दिया। भारत टाइगर्स की तरफ से दिविज सुखवानी ने 3 विकेट लिए। पाहवा नाइट राइडर्स ने यह मैच 3 विकिट से जीत लिया। पहले मैच के मैन ऑफ द मैच गोल्ड किंस के निखिल सचदेव व दूसरे मैच पाहवा नाइट राइडर्स के निखिल शर्मा को रणजी खिलाडी मोहम्मद शफी ने दिया।