उदयपुर. गीतांजली हॉस्पिटल एवं स्व. मगनीराम अग्रवाल ट्रस्ट द्वारा 25 व 26 जून को गीतांजली कैंसर सेंटर में विशाल कैंसर चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ जिसमें आसपास के क्षेत्रों जैसे पाली, सिरोही, डूंगरपुर, जोधपुर, कोटा, बाडमेर, जैसलमेर व संपूर्ण उदयपुर संभाग से आए लोगों ने लाभ उठाया।
शिविर में गीतांजली हॉस्पिटल के कैंसर विभाग विशेषज्ञ डॉ हरिथा, डॉ सचिन अर्जुन जैन, डॉ एस दास, डॉ देवेन्द्र जैन, डॉ शंकर, डॉ ए आर गुप्ता एवं डॉ पायल जैन ने परामर्श दिया। शिविर में निःशुल्क परामर्श के साथ एक्स-रे, पेप स्मीयर, सी बी सी, आर एफ टी(यूरिया, क्रेटेनिन, इलेक्ट्रोलाइट), एल एफ टी(बिलिरूबिन, एस जी ओ टी), एस जी पी टी, ऐल्कालीन एवं प्रोटिन की जांचे भी निःशुल्क हुई। इसके अलावा सोनोग्राफी, सिटी स्केन विथ कॉन्ट्रास्ट एब्डोमन, अन्य सिटी स्केन विथ कॉन्ट्रास्ट, ट्यूमर मार्कर पर किए गए। शिविर में राजस्थान में पहली बार वर्सा एच डी एफएफएफ तकनीक द्वारा रेडियोसर्जरी के साथ उपचार किया जाएगा।