योग प्रशिक्षकों का सम्मान
उदयपुर। उदयपुर शहर के 55 वार्डों के सामुदायिक केन्द्रों में अगले माह योग शिविर एवं आयुर्वेद स्वास्थ्य वार्ताओं के माध्यम रोग मुक्त उदयपुर-स्वच्छ उदयपुर-सुन्दर उदयपुर की कल्पना को साकार किया जायेगा। ये विचार महापौर चन्द्रंसिंह कोठारी ने व्यक्त किए।
वे रविवार को राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार में अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर सराहनीय सेवाएं देने वाले योग प्रशिक्षकों के सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बुनकर ने आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति एवं योग के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि इनसे रोग जड़मूल से समाप्त हो जाते है और इसके कोई दुष्परिणाम भी नही होते अतः नित्य योग प्राणायाम का अभ्यास करना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ. किशोरचन्द्र पाठक ने कहा कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति मे बतायी गई दिनचर्या ऋतुचर्या का पालन कर व्यक्ति स्वस्थ रह सकता है। आलोक संस्थान निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत ने लाफ्टर शो के माध्यम से रोगमुक्त रहने के तरीके बताये। समारोह पतंजलि योग समिति के महेश जेठा, भूपेन्द्रसिंह कोठारी, पं. उमेशचन्द्र गौड़ ने भी विचार व्यसक्त किए।
आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि जिला, तहसील एवं ग्राम स्तर पर आयोजित हुए अन्तराष्ट्रीय योग दिवस में जिन योग प्रशिक्षकों ने अपनी सराहनीय सेवाएं प्रदान की उनको इस सम्मान समारोह में अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र एवं योग साहित्य भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही 1 जून से चल रहे निःशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का समापन भी इसी कार्यक्रम के साथ करते हुए भाग लेने वाले योगार्थियों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। इस शिविर में निरन्तर सेवाएं दे रहे योग प्रशिक्षक संजय दीक्षित व अशोक जैन का विशेष सम्मान शॉल ओढाकर एवं मोमेन्टो भेंट कर किया गया। इस अवसर पर उदयपुर में आयुर्वेद एवं योग के प्रति निरन्तर समर्पित सेवा देने वाले आयुर्वेद चिकित्साधिकारी शोभालाल औदिच्य का पतंजलि योग सेवा समिति की ओर से विशेष सम्मान किया गया। औदिच्य ने बताया कि समारोह में डॉ. राजीव भट्ट, डॉ. बाबूलाल जैन, रेखा जैन, विक्ट्री जावा, डॉ. इकबाल गोरी, पंकज जैन, हरिशंकर पुजारी, तरूण पण्ड्या, पतजंलि योग सेवा समिति के संयोजक महेश जेठा, विवेकानन्द युवा समिति, नाई के अध्यक्ष चन्द्रशेखर चौबीसा, हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला के सदस्यो का सभी सम्मान किया गया।