उदयपुर। उदयपुर की युवा ग्रुप पुकार ने रविवार को सेक्टर 14 स्थित जी ब्लॉक यूआईटी पार्क में पौधारोपण किया। इस दौरान पार्क में आम, रुद्राक्ष, अमलतास, पीपल, हेज जैसे तीस पौधे रोपें और समाज को ज्यादा से ज्यादा फलदार वृक्ष लगाने का संदेश दिया। दो रविवार लगातार काम करके पुकार ने इक्यासीवां रविवार सम्पन्न किया।
संस्थापक भुवनेश ओझा ने बताया कि पौधारोपण को सफल बनाने के लिए रोहन जिंगर, हर्षवर्धन सिंह, दिव्या राणावत, रिंकू राणावत, मोनिका जिंगर, अजय सिंह, ऋषभ यादव, विकास निगम, मुबीन खान, मोहित, पल्लवी, ऋतु, विनायक और कशिश ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कॉलोनी वासियों ने भी पूरी सहायता की।
ग्रुप के सदस्य आयुष माहेश्वरी ने बताया कि इस बार टीम पुकार मॉनसून ऋतु में “मानव हरीतिमा 2015” नामक पहल द्वारा शहर के संकल्प बद्ध नागरिकों को पौधारोपण में सहायता करेगी और विभिन्न विध्यालयों के छात्रों को भी इस पहल का हिस्सा बनाया जाएगा ताकि उन्हें पर्यावरण से जोड़कर उसका मोल समझाया जा सके और शहर में अधिक से अधिक पौधारोपण हो सके।