उदयपुर। एसआर बिल्डहोम, पीआईएमएस तथा वण्डर एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एसआर बिल्डहोम प्रीमियर लीग के खेले गये फाइनल मैच में पीआईएमएस ने 6 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।
पाहवा नाइटराइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 257 रन बनाए। जिसमें अनिरूद्ध सिंह के शानदार 126 रन व सुमित गोयल 65 व निखिल शुक्ला ने 18 रन का योगदान दिया। पीआईएमएस इण्डियन तरफ से गेदबाजी में गिरजाशंकर मेनारिया ने 3 व अनिकेत शर्मा तथा रितिक औदिच्य ने 2-2 विकेट लिए। पीआईएमएस इण्डियन ने जवाब में बल्लेबाजी करते हुये हर्ष वैष्णव के शानदार 123 नाबाद व आयुष वरनोति के 62 व प्रथम चौहान के 34 रनों की सहायता से 258 रन 38.4 ओवर में 4 विकिट खोकर बना लिये। पाहवा नाईटराइडर्स की तरफ से गेंदबाजी में निखिल शुक्ला, निखिल शर्मा, परमवीर दोशी व सुमित गोयल ने 1-1 विकेट लिए। पीआईएमएस इण्डियनस 6 विकेट से विजयी हुई। आज के मैच के मैन ऑफ द मैच हर्ष वैष्णव व इस टूर्नामेन्ट के मैन ऑफ द सीरिज का पुरस्कार पाहवा नाईट राईडर्स के अनिरूद्ध सिंह व सर्वश्रेष्ठा बल्लेबाज पीआईएमएस के हर्ष वैष्णव तथा सर्वश्रेष्ठ गेदबाज पीआईएमएस के गिरजाशंकर मेनारिया रहे। पुरस्कार वितरण सामारोह में मुख्य अतिथि लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ थे। अध्यक्षता जिला क्रिकेट संघ के सचिव विवेकभान सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि आईपीएल खिलाडी अशोक मेनारिया तथा दिशांत यागनिक थे। अतिथियों को स्मृति चिन्ह मनोज चौधरी व मनोज भटनागर ने प्रदान किए। प्रतिवेदन राजेन्द्र केवलिया ने प्रस्तुत किया।