विभागीय अधिकारियों को बेहतर व्यवस्थाओं के निर्देश
उदयपुर। शहर में 17 जुलाई को आयोजित होने वाली भगवान जगन्नाथ रथयात्रा के सुव्यवस्थित आयोजन की दृष्टि से तैयारियों के संबंध में आयोजकों व अधिकारियों की बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी बुनकर की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में रथयात्रा मार्ग को सुगम एवं सुचारु बनाने की दिशा में आवारा पशुओं की धरपकड़, फायर ब्रिगेड, पेयजल, विद्युत व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिये। बैठक में यात्रा मार्ग में ढीले व लटकते तारों को हटाने/दुरस्त करने, केबल्स को 20 फीट ऊंचाई तक अस्थाई तौर पर हटाने/शिफ्ट करने, पेड़ांे की छंटाई, सड़क के गड्ढों को भरने, पेयजल लाइनों का दुरुस्तीकरण, चेम्बर्स को ठीक करने को भी समय रहते पूरा करने पर अधिकारियों को पाबंद किया गया। निर्माण विभाग को अस्थायी पार्किंग स्थलों के साथ ही बेरिकेडिंग लगाने के भी निर्देश दिये गये ताकि यातायात से रथयात्रा मार्ग बाधित न हो।
पुलिस व प्रशासन को बेहतर तालमेल बनाते हुए सुरक्षा व कानून व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए। उपस्थित समिति सदस्यों ने उपयोगी सुझाव देते हुए रथयात्रा को सफल बनाने का हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। बैठक में आयोजकों की ओर से दिनेश मकवाना, प्रदीप कुमावत, घनश्याम चावड़ा ने विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में विचार व्यक्त किए। बैठक में एएसपी राजेश भारद्वाज, निगम आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।