उदयपुर. गीतांजली हॉस्पिटल में महिला की नेत्रपटल प्रत्यारोपण कर आंखों की रोशनी लौटाई गई। मरीज की आंखों में दो साल पहले मच्छ्र चला गया जिससे उसे कम दिखने लगा था।
डॉ. रिषी मेहता ने बताया कि डूंगरपुर निवासी रोगी तारा बाई (48) अहमदाबाद के एक अस्पताल में गई जहां जांचों के बाद नेत्रपटल का ऑपरेशन किया गया लेकिन कोई फर्क नही पड़ा। इसके बाद वे गीतांजली हॉस्पिटल आए जहां प्रारंभिक जांचे में पता चला कि नेत्रपटल अपारदर्शी हो गया है, जिस कारण उन्हें दिखना बंद हो गया था। इसके चलते 2 घंटे का ऑपरेशन कर केरेटो प्लास्टी द्वारा नेत्रपटल को प्रत्यारोपित किया और अब रोगी ठीक हैं और उन्हें देखने में भी दिक्कत नही है। रोगी ने बताया कि चूंकि उन्हें दिख नही रहा था और काम करने में दिक्कत हो रही थी तो ऐसा लग रहा था जैसे ज़िंदगी थम सी गई हो, लेकिन अब उन्हें कोई तकलीफ नही है और वे खुश है।