उदयपुर। शिकारबाड़ी में संचालित वंडर क्रिकेट एकेडमी तथा पेसिफिक के संयुक्त तत्वावधान में द्वितीय पेसिफिक अंडर-16 प्रीमीयर लीग प्रतियोगिता 13 जुलाई से आरंभ होगी। ट्रॉंफी का अनावरण अंतरराष्टीय खिलाडी अभिषेक नायर ने किया।
एकेडमी के मनोज चौधरी ने बताया कि टूर्नामेन्ट में 5 टीमें भाग लेगी। इनमें पेसिफिक रॉयल्स, CPS राइडर्स, MDS पेंथर्स, नेहल टाइगर्स तथा सुप्रीम वॉरीयर्स शामिल हैं। इसमें चयनित राजस्थान और राजस्थान के बाहर के खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता डबल लीग पद्धति के आधार पर खेली जाएगी। सभी मैच 50-50 ओवर के खेले जाएंगे। यह प्रतियोगिता कलर ड्रेस व सफेद बॉल से खेली जाएगी। ट्रॉफी अनावरण करते हुए नायर ने कहा कि इस आयु वर्ग के खिलाडि़यों को बेहतरीन प्लेटफार्म मिल रहा है। साथ ही उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजकों व खिलाडि़यों के सफल आयोजन की कामना की। बच्चो को क्रिकेट की तकनीकी की जानकारी दी। क्रिकेट में सफलता प्राप्त करने के लिये कोई शार्टकट नही है । एक खिलाड़ी अच्छे स्तर पर खेलने के लिये दिन में 6 घटे का अभ्यास करना चाहिये । उन्होंने उदयपुर को बहुत खूबसुरत शहर बताया। इस दौरान क्रिकेट कोच मनोज चौधरी, बीके चौधरी, आयोजक सचिव मोहम्मद शाहिद, कृष्ण चौधरी, महेन्द्र छापरवाल, नरेन्द्र चेनाल व विजय निवावत मौजूद थे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडी 11 जुलाई तक शिकारबाड़र वंडर क्रिकेट एकेडमी में 4 बजे तक ट्रायल दे सकते हैं।
Semari se hu