678 मरीजों की जांच
उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल की ओर से पिछले चार महीनों से चल रहे “स्वस्थ उदयपुर स्वस्थ भारत“ अभियान के तहत पलाना में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
मार्केटिंग टीम के रवि शर्मा ने बताया कि सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए पलाना में आयोजित इस शिविर में पीएमसीएच के डॉ. दिनेश भटनागर, डॉ. सोलंकी, डॉ. खत्री एवं दन्त चिकित्सक डॉ. पंकज ने 82 दांतों के रोगियों सहित 678 महिला एवं पुरूषों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की एवं उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर मरीजों की निःशुल्क सामान्य जांचें कर दवाएं दी गई।