उदयपुर। इण्डियन रेडक्रास सोसायटी शीघ्र ही हिरणमगरी उपनगर के से.3 से लेकर 6 तक के लिए गैस चालित शवदाह गृह का निर्माण प्रशासन व दानदाताओं के सहयोग से प्राथमिकता से साथ पूरा करेगी।
हिरणमगरी से. 6 स्थित रेडक्रास भवन में आयोजित सोसायटी की बैठक में त्रिवर्षीय चुनाव जिला कलेक्टवर के निर्देशानुसार एडीएम सिटी ओ.पी.बुनकर की अध्यक्षता में हुए जिसमें डॉ. अरूण बोर्दिया अध्यक्ष एंव गजेन्द्र भंसाली मानद सचिव निर्वाचित हुए।
भंसाली ने गत तीन वर्षों के दौरान सोसायटी द्वारा किये गये सेवा कार्यो की जानकारी एवं लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। साथ ही सोसायटी की हिरणमगरी उपनगर में किये जाने वाले कार्यों की योजना बताई। भंसाली ने बताया कि इण्डियन रेडक्रास सोसायटी एवं डॉ. आशुतोष पण्ड्या हॉस्पीटल के तत्वावधान में हॉस्पीटल परिसर में 26 जुलाई को एक निशुल्क मल्टी स्पेशियलिटी चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। संचालन संयुक्त सचिव नक्षत्र तलेसरा ने किया। इस अवसर पर सोसायटी के अनेक आजीवन सदस्य गणेश डागलिया, हनुमन्त तलेसरा, मानसिंह पानगडिया, सुरेश सिसोदिया, डॉ. सुजानसिंह छाबड़ा सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।