स्मार्ट सिटी तथा अमृत शहरी मिशन पर हुई चर्चा
उदयपुर। स्मार्ट सिटी योजना तथा अमृत शहरी मिशन के तहत उदयपुर विकास के नए आयाम व बुलन्दियां प्राप्त कर सकता है। इसके लिए समन्वित प्रयासों की जरूरत है। यह राय शुक्रवार को विद्या भवन पॉलिटेक्निक में मेयर चन्द्रसिंह कोठारी तथा प्रबन्धन विशेषज्ञ केबी कोठारी की उपस्थिति में हुई परिचर्चा में उभरी।
पॉलिटेक्निक परिसर में हरित राजस्थान अभियान का आगाज हुआ। मेयर चन्द्रसिंह कोठारी, विशेषज्ञ के.बी. कोठारी तथा प्राचार्य डा. अनिल मेहता ने नीम तथा पीपल पौधे रोप कार्यक्रम की शुरूआत की। विद्यार्थियों व संकाय सदस्यों ने विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया।
मेयर चन्द्र सिंह कोठारी ने विद्यार्थियों से रोपे गये पौधों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी से देखभाल करने का आग्रह किया। मेयर ने पेड़, पहाड़, झीलों को पर्यावरण के महत्वपूर्ण घटक बताते हुए इनके संरक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उदयपुर स्वच्छ, समृद्ध, स्वस्थ व स्मार्ट बने इसके लिए नागरिक, शासन, प्रशासन, जनप्रतिनिधि सभी मिल-जुलकर प्रयास कर रहे हैं। संचालन प्रोजेक्ट प्रभारी सुधीर कुमावत ने किया।