विट्टी इंटरनेशनल में मोबाइल “एप” लांच
जिला कलेक्टर रोहित कुमार ने किया शुभारम्भ
उदयपुर। शहर के विट्टी इंटरनेशनल स्कूल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के आधुनिकीकरण की पहल को आगे बढ़ाते हुए शुक्रवार को “विट्टी मोबाइल एप” जिला कलेक्टर रोहित कुमार ने शुक्रवार को लांच किया।
उन्होंने कहा कि आधुनिकता के युग में इस तरह का प्रयोग निश्चित ही छात्रों के भविष्य के लिए उपयोगी साबित होगा। स्कूल की निदेशिका प्रीति सौगानी और निदेशक दीपेन्द्र सौगानी ने बताया कि इस एप से अभिभावकों व छात्रों को घर बैठे ई-लर्निंग व अपडेशन की सुविधाएं प्राप्त होगी। प्राचार्या शुभा गोविल ने बताया कि विट्टी इंटरनेशनल स्कूल राज्य का प्रथम विद्यालय होगा जहां मोबाइल एप के जरिये छात्रों को शिक्षा के साथ साथ आधुनिकीकरण से जोड़ा जायेगा। इस एप के जरिये छात्रों को घर बैठे सिलेबस अटेंडेंस बिहेवियर मार्कशीट रिमार्क आदि की जानकारी प्राप्त होगी। स्कूल का उद्देश्य है कि छात्रों को आधुनिकता से जोड़ते हुए बस्तों का बोझ कम करने के लिए पेपरलैस योजनाओं को प्रचलित किया जाए।
प्राचार्य ने बताया कि अप्रेल 2009 में उदयपुर में विट्टी इंटरनेशनल स्कूल की स्थापना हुई थी। वर्तमान में विद्यालय में 750 छात्र-छात्राएं है। इसके साथ ही विद्यालय में वातानुकूलित कमरे वाई फाई लैब्स आईटी कैंपस सहित कई सुविधाएं मौजूद हैं। इस मोबाइल एप को छात्र के अभिभावक के मोबाइल से कनेक्ट किया जाएगा। अभिभावक इस ऍप को निशुल्क डाउनलोड कर सकेंगे। प्रत्येक छात्र की जानकारी गोपनीय होगी। कार्यक़म के दौरान उपमहापौर लोकेश द्विवेदी, स्कूल निदेशक हेमंत पालीवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रेम मेहता, मंजू राणा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।