सिजेरियन के बाद जच्चा-बच्चा स्वस्थ
उदयपुर। शहर के निजी चिकित्सालय में प्रसूता महिला के हृदय में वाल्व का सफलतापूर्वक ऑपरेशन व गर्भ में पल रही बच्ची का सिजेरियन कर माँ और बच्ची को सुरक्षित जीवन प्रदान किया गया।
चिकित्सालय के सीईओ अंकित अग्रवाल ने बताया कि नवजात की बारहवीं तक की शिक्षा का जिम्माई चिकित्सा लय ने लिया है। इसके अलावा सीईओ ने कहा कि आने वाले समय में किडनी, लीवर एवं हार्ट ट्रांसप्लांट की भी स्थापना शीघ्र की जाएगी।
कार्डियक सर्जन डॉ. संजय गांधी ने बताया कि जब रोगी सुलोचना नागर बेचैनी, सांस फूलना, चलने में परेशानी व शरीर में सूजन से परेशान थी और तो प्रारंभिक जांचों में पता चला कि उनके हृदय में वाल्व की बीमारी है और साथ ही वे गर्भवती भी थीं। इसके बाद उपचार के लिए गीतांजली हॉस्पिटल आई जहां रोगी को 2-3 महीने की दवाएं दी और पूर्ण आराम करने को कहा। इसके बाद सिजेरियन व वाल्व प्रत्यारोपण का एक साथ ऑपरेशन कर माँ व बच्चे दोनों की जान बचाई। और अब ऑपरेशन के बाद वे और उनकी बच्ची पूर्णतया स्वस्थ है और उनका परिवार बच्ची के जन्म से बहुत खुश हैं।