कल श्रद्धालु महिला की हो गई थी मृत्यु
उदयपुर। लालन प्रभु के उदयपुर में मंगल आगमन को लेकर आयोजकों की ओर से की गई फौरी व्यवस्था हजारों श्रद्धालुओं के सामने टिक नहीं पाई। नतीजतन रात्रि को दर्दनाक हादसा हुआ और एक महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी।
कई दिनों से लालन प्रभु के उदयपुर आगमन को लेकर नगर में तैयारियां की जा रही थी। इन तैयारियों में आने वाली भीड़ के दर्शन से लेकर पुन: निकलने और यातायात तक को लेकर व्यवस्थाएं की थी। तैयारियां इतनी लचर रही कि हर जगह धक्कात मुक्कीस और रेलमपेल होती रही। कल मंदिर के बाहर पहुंचते समय श्रद्धालुओं की भारी आवक के कारण स्थिति नियंत्रण से बाहर होने लगी थी। मौके पर मौजूद पुलिस जाब्ते ने जैसे-तैसे कर स्थिति को संभाला था।
जानकारी के अनुसार मंगलवार रात्रि 9 बजे लालन प्रभु के दर्शन खुलने थे। दर्शन रात्रि 9.40 से शुरू हुए। इस देरी के कारण मंदिर के बाहर हजारों श्रद्धालु जमे रहे। आयोजकों की ओर से बेरिकेड तक नहीं लगाए गए। रात्रि को पहले दर्शन खुलते ही मंदिर में क्षमता से कई गुना श्रद्धालुओं को एक साथ अंदर प्रवेश कर गए। एक साथ हजारों महिलाओं को मंदिर में प्रवेश देने से भगदड़ मच गई और महिलाएं नीचे गिर पड़ी। महिलाएं भगदड़ में दब गई और रात्रि को यह दर्दनाक हादसा मंदिर में ही हो गया। हादसा होने के बाद पुलिस को बीचबचाव कर व्यवस्थाओं को संभालना पड़ा।
यात्रा में जेब काटते पकड़ा : सुखेर थाना पुलिस ने लालन प्रभु के उदयपुर में प्रवेश के दौरान भीड़ में मौके का फायदा उठाकर जेब काटते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया। हजारों की तादाद में जेबकतरे ने मौका देखकर दर्शन के लिए खड़े सुरेन्द्रसिंह पुत्र मोतीसिंह निवासी समता नगर बेदला की जेब से पर्स निकाल लिया। अचानक जेब से पर्स निकलने का पता जब सुरेन्द्रसिंह को चला तो उसने जेबकतरे का हाथ पकड़ लिया। जेबकतरे ने अपना नाम जितेन्द्र सोनी निवासी मावली बताया।