उदयपुर। शहर के हाथीपोल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने चिकित्सालय अधीक्षक के खिलाफ फर्जी तरीके से निविदा को पूरा करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार तुशांत पुत्र शंभूपुरी निवासी आर्शीवाद भवन लक्ष्मी मार्ग अमल का कांटा ने चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. तरूण गुप्ता, गोपालदास व्यास, लक्ष्मण हरिजन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। दर्ज प्रकरण में बताया कि वह चिकित्सालय में लम्बे समय से कार्यरत है। चिकित्सालय की ओर से एक निविदा 7/15 निकाली थी। जिसमें कम्प्यूटर ऑपरेटर मय प्रिन्टर एवं केबल ऑपरेटर की आपूर्ति करनी थी। इस निविदा को लेकर खनन इन्फोसिस के विजय सालवी, मातृ कम्प्यूटर के आलेक जैन व व्यास सिक्योरिटी सर्विसेज के गोपाल प्रसाद व्यास ने आवेदन किया था। जिसमें डॉ. गुप्ता ने जांच कमेटी और सीए की आपत्ति के बाद भी गोपालप्रसाद व्यास को फायदा पहुंचाने के लिए नियमों के परे जाकर व्यास सिक्योरिटी सर्विसेज को निविदा का काम दे दिया। जबकि गोपाल प्रसाद व्यास ने खनन इन्फोसिस की ओर से दी गई राशी से ज्यादा राशी भरी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।