अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज अपूर्वी चन्देला करेंगी
उदयपुर। भूपाल नोबल्स संस्थान में नवनिर्मित शूटिंग रेंज का उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज अपूर्वी चन्देला के मुख्य आतिथ्य व डॉ. ओंकारसिंह केलवा की अध्यक्षता में होगा। उदयपुर मेवाड़ की बेटी अपूर्वी चन्देला राष्ट्रीय, अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक अपने नाम किये हैं।
संस्थान के प्रबन्ध निदेशक डॉ. निरजंन नारायण सिहं राठौड़ ने बताया कि खेलों के विकास में अग्रणी संस्थान में सभी खेल सुविधाएं राष्ट्रीय एवं अर्न्तराष्ट्रीय स्तर के मानदंडों के अनुसार विकसित की गई है। सन् 1991 में भूपाल नोबल्स संस्थान ने प्रदेश में खेलों के विकास हेतु शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय की स्थापना की महाविद्यालय में शारीरिक शिक्षा के सभी पाठ्यक्रम संचालित किये जा रहे है। बीपीएड, एमपीएड़, बीपीई, डीवायएड़, पीएचडी तक अध्यापन कार्य करवाया जाता हैं। संस्थान में क्रिकेट खेंल एकेडमी, ड़िफेन्स खेल एकेड़मी, हॉर्स राइडिंग एकेडमी, स्वीमीगंपूल, 400 मीटर अर्न्तराष्ट्रीय स्तर का ट्रेक, इनडोर स्टेडियम का कार्य भी प्रगति पर है।