उदयपुर। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में टनल बना रही एक कंपनी के मैनेजर ने अपनी ही कंपनी में काम करने वाले दो युवकों के खिलाफ 5 ट्रक सीमेंट को चोरी कर बेचने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार चीरवा टनल बना रही सदभाव कंपनी के अधिकारी मिथिलेश पुत्र बिदेश्वर पंडित ने मामला दर्ज करवाया कि इस कंपनी में पूर्व में उत्तरप्रदेश निवासी सामिल भावसार काम करता था। कंपनी की ओर से एक सीमेंट कंपनी से कांट्रेक्ट था और इस सीमेंट कंपनी की ओर से प्रतिदिन सीमेंट के ट्रकों की सप्लाई होती थी। इसकी पूरी जानकारी सोमिल भावसार और इसी कंपनी में काम करने वाले एक युवक को थी। कुछ दिनों पूर्व इस कंपनी में काम करने वाला एक युवक काम छोडक़र चला गया। बाद में कंपनी ने सैंकड़ों कट्टों के चोरी की शिकायत पर जांच की तो सामने आया कि सोमिल भावसार ने इसी कंपनी में काम करने वाले एक युवक के साथ मिलकर कंपनी में आई सैकड़ों ट्रकों सीमेंट में से 5 ट्रक सीमेंट के कट्टों को चोरी कर बेच दिया है। कंपनी की ओर से जांच में स्पष्ट होने पर कंपनी ने मामला दर्ज करवाया।