रोजगार के साथ साथ एलएलबी, बीए एलएलबी, एलएलएम व साईबर लॉ कर सकेंगे
उदयपुर। नौकरीपेशा लोगों को उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करने वाला लगभग 60 वर्ष पुराना माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय नये सत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का केन्द्र बन जायेगा। न सिर्फ वहां के पाठ्यक्रमों को नये जमाने की जरूरत के मुकाबले बदला जा रहा है बल्कि यहां आधारभूत सुविधा भी हाईटेक होने वाली है।
कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने बताया कि क्वालिट एज्युकेशन को बढावा देने के लिए विद्यापीठ के सायंकालीन महाविद्यालय में अब नौकरीपेशा एवं दिन में रोजगार करने वाले छात्र-छात्राओं को अपनी उच्च योग्यता बढाने के लिए तीन वर्षीय एल.एल.बी., पांच वर्षीय बीए एल.एन. बी. तथा एक वर्षीय एल.एल.एम तथा एक वर्षीय डिप्लोमा इन साईबल लॉ इसी सत्र से प्रारंभ किया जा रहा है। उन्होने बताया कि तीन वर्षीय एलएलबी में 180, पांच वर्षीय एलएलबी में 120, एक वर्षीय एलएलएम में 30 तथा एक वर्षीय डिप्लोमा इन साईबल लॉ में 40 सीटों के लिए फार्म भरने की अंतिम तिथि 25 जुलाई है। इन चारों कोर्स के लिए एससी तथा एसटी, ओबीसी के प्रवेश में छूट दी जायेगी। इसके लिए लॉ कॉलेज श्रमजीवी महाविद्यालय से 400 रू. जमा करा फार्म प्राप्त किए जा सकते हैं।
हाईकोर्ट के न्यायाधीश व अधिवक्ता देंगे लेक्चर: कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि पाठ्यक्रम में हाई कोर्ट व सुप्रिम कोर्ट के न्यायाधीश व अधिवक्ता को लेक्चर के लिए आमंत्रित किया जायेगा तथा समय समय पर व्याख्यान व सेमीनार भी आयोजित किये जायेंगे।
प्रायोगिक शिक्षा पर जोर: कुलपति ने बताया कि लॉ कॉलेज में विज्ञान तथा आई टी टेक्नोलोजी के आधार पर छात्र छात्राओं को जानकारी दी जायेगी। उन्होने कहा कि लॉ कालेज का पाठ्यक्रम भी इस तरह का तैयार किया गया है कि इसमें एलएलबी के साथ विद्यार्थियों को आरजेएस की तैयारी भी हो जाये। विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षा पर आधारित समय समय पर कोचिंग भी दी जायेगी।
पीएचडी प्रवेश परीक्षा 19 को : जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय की पीएचडी एवं एम फिल की प्रवेश परीक्षा 19 जुलाई रविवार को आयोजित की जायेगी। अधिष्ठाता प्रो. प्रदीप पंजाबी ने बताया कि परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र उसी दिन परीक्षा होने के एक घंटे पूर्व दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा प्रतापनगर स्थित विद्यापीठ के इंजीनियरिंग कॉलेज में दो चरणों में आयोजित की जायेगी। पहला पत्र अनुसंधान व अभिक्षमताए एवं समसामयिक घटनाए तथा दूसरा पेपर उनके विषय का होगा। प्रवेश परीक्षा का समय प्रातः 9.30 बजे से 12 तक तथा दूसरा पेपर दोपहर 12.30 से 03 बजे तक आयोजित होगा। प्रवेश परीक्षा में राजनेतिक विज्ञान, समाज शास्त्र, प्रबंध, लेखांकन, भूगोल, अर्थशास्त्र, पूरातत्व, बिजनेश एडमिस्ट्रेनशन, हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, इतिहास, कम्प्युटर साईंस, शिक्षा, सोशल वर्क के विषयों की प्रवेश परीक्षा होगी।
Helo I need a help I found information of VIDHYAPITH LAW collage in Udaipur please gives information how many fee in admission of law COLLAGE in Udaipur and ask me admission proceing give details please