उदयपुर। महावीर युवा मंच महिला प्रकोष्ठ एवं अरिहन्त स्वाध्याय महिला मंच के संयुक्त तत्वाधान में ज्ञानवर्द्धक धार्मिक जैन हाउजी एवं खुला प्रश्न मंच प्रतियोगिता तेरापंथ भवन, अणुव्रत चौक में आयोजित की गई।
अरिहन्त स्वाध्याय महिला मंच अध्यक्षा नीता खोखावत एवं महावीर युवा मंच महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा रितु सिंघवी ने बताया कि खुला प्रश्न मंच प्रतियोगिता में जैन धर्म से संबंधित प्रश्न पूछे गये। सही उत्तर देने पर तुरन्त पुरस्कार प्रदान किया गया। इस प्रकार प्रथम चरण में 50 महिलाओं को पारितोषिक प्रदान किया गया।
द्वितीय चरण में अध्यक्ष नीता खोखावत के द्वारा एक सौ पचास जैन महिलाओं को ज्ञानवर्द्धक धार्मिक जैन हाउजी का कार्यक्रम रखा गया जिसमें सम्यक् ज्ञान, सम्यक् दर्शन, सम्यक् चरित्र, चार मंगल परमेष्ठी, णमो जिणाणं एवं जय जिनेन्द्र होने वाली सभी बहिनों को पारितोषिक प्रदान किया गया। प्रथम हाउस ‘‘मोक्ष‘‘ था। वह शशी मेहता ने हासिल किया। द्वितीय हाउस ‘‘देवलोक‘‘ प्रेरणा जैन एवं तृतीय हाउस ‘‘महाविदेह क्षेत्र‘‘ इन्दु गन्ना ने एवं चतुर्थ हाउस ‘‘सिद्ध शिला‘‘ करणपुरिया ने प्राप्त कर ‘‘ज्ञानवान‘‘ बने।
महावीर युवा मंच के मुख्य संरक्षक प्रमोद सामर ने अपने उद्बोधन में कहा कि वैज्ञानिक प्रगति के कारण मानव जीवन अस्त व्यस्त हो गया। रात दिन अपने कार्यों में उलझे रहते हैं किसी के पास समय नहीं है। कुछ समय मिलता है तो वह भी इन्टरनेट, दूरदर्शन, वाट्सअप में निकल जाता है। इस तरह कब उसकी दिनचर्या पूरी होती है पता ही नहीं चलता है। अतः धर्म के मर्म को समझने के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की गई है। जिससे हम सहजता एवं सरलता से हृदयंगम किया जा सके।
कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रमिला पोरवाल, कान्ता व शशी चव्हाण के मंगलगान द्वारा किया गया। रितु सिंघवी द्वारा सभी का स्वागत किया गया। पारितोषिक वितरण कार्यक्रम अध्यक्षा माया सिरोया, मुख्य अतिथि पद्मिनी चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि मीना कोठारी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर महावीर युवा मंच अध्यक्ष अशोक लोढ़ा, महामंत्री मुकेश हिंगड़, ब्राह्मी महिला मण्डल अध्यक्ष झंकार देवी, नीना मेहता, रेखा जैन सभी समाज से पधारी हुई इन्दु गन्ना, आजाद तलेसरा, अनिता नागौरी, राखी सरूपरिया, रश्मि पगारिया, रेखा चौपड़ा, मंजु सिंघवी, प्रमिला ए पोरवाल आदि उपस्थित थी। कार्यक्रम के अन्त में महामंत्री प्रमिला पोरवाल द्वारा आभार ज्ञापित किया गया।