एक-दूसरे के खिलाफ दी रिपोर्ट
उदयपुर। शहर की वार्ड 8 की भाजपा पार्षद और एक महिला के बीच राशन कार्ड फार्म पर हस्ताक्षर करवाने को लेकर विवाद हो गया और धक्का-मुक्की हो गई। घटनाक्रम के बाद पार्षद के साथ-साथ उसके समर्थक और भाजपा नेता थाने पहुंचे। इधर दूसरा पक्ष भी थाने पहुंचा, जहां पर एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दी।
पुलिस के अनुसार वार्ड 8 पार्षद चांदनी गौड़ के घर गत रात्रि को राशन कार्ड फार्म पर हस्ताक्षर करवाने के लिए सीसारमा निवासी मीनल पत्नी कमलेश गांधी गई थी। पार्षद ने दूसरे दिन सुबह आने के लिए कहा। बुधवार को जाने पर पार्षद गौड वार्ड में किसी काम के लिए गई थी। जो पुन: आई और फार्म पर हस्ताक्षर करने को लेकर मीनल गांधी और पार्षद चांदनी गौड के बीच विवाद हो गया और एक-दूसरे को धक्का-मुक्की कर दी। लोगों ने बीच-बचाव कर एक-दूसरे को छुड़वाया। घटनाक्रम को लेकर पार्षद चांदनी गौड अपने समर्थकों के साथ अंबामाता थाने पहुंच गई। सूचना मिलने पर पूर्व पार्षद कमलेश जावरिया, दुर्गेश शर्मा, भाजपा नेता तनवीरसिंह भी थाने पहुंचे। जहां पर पार्षद ने इस महिला के खिलाफ धक्का-मुक्की करने की रिपोर्ट दी। इधर मीनल गांधी भी अपने पति के साथ थाने पहुंच गई और उसने भी पार्षद के खिलाफ रिपोर्ट दी। थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह जैन ने बताया कि दोनों पक्षों की रिपोर्ट ले ली और समझाईश की जा रही है।