उदयपुर। भारत विकास परिषद् ‘आजाद‘ शाखा द्वारा चन्द्रषेखर आजाद की 109 वीं जन्म जयन्ती राउमावि आजाद नगर, सेक्टर 4 में मनाई गई। मुख्य वक्ता महापौर चन्द्रसिंह कोठारी थे।
महापौर ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आजाद के सिद्धान्तों पर हमें चलना चाहिए। आजाद ने अल्पआयु में क्रान्तिकारी आन्दोलन में सक्रियता निभाते हुए देष को आजाद करवाने में महात्मा गांधी के साथ आन्दोलन में हिस्सा लिया। श्री आजाद को जेल भी जाना पड़ा उन्होनंे बच्चों को अनुषासन में रहने की जरूरत बताई। कार्यक्रम में डा.ॅ राजकुमारी भार्गव ने आजाद की जीवनी पर प्रकाष डाला। आजाद जयन्ती पर आजाद शाखा द्वारा छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परिक्षण भी किया गया।
कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष विनोद सिसोदिया, मंजू बापना, क्षैत्रीय पार्षद रामेष्वर भट्ट, विजय गोधा, डॉ. सनथ कुमार जैन, डॉ. आषुतोष पण्ड्या, दलपत जैन, जगदीष जागेटीया, धनसुख पटेल आदि उपस्थित थे। संचालन शाखा सचिव राकेष नन्दावत ने किया एवं धन्यवाद की रस्म संस्था प्रधान सूर्यकान्ता ने अदा की।