लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों का सख्ती से होगा पालन
उदयपुर। छात्र संघ चुनावों के मद्देनजर सुखाडिया विश्वतविद्यालय प्रशासन लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों का सख्ती से पालन करवाएगा। इसके लिए विभिन्न संगठनों के प्रत्याशियों को भी पाबन्द किया जा रहा है।
छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो डी एस चुंडावत ने बताया कि इस वर्ष से सर्टिफिकेट और डिप्लोकमा पाठ्यक्रम के विद्यार्थी ना तो वोट दे पाएंगे ना ही चुनाव लड़ पाएंगे। 22 अगस्त को होने वाले छात्र संघ चुनावों को लकर जहां कालेज परिसरों में गहमागहमी बढ गई है वहीं प्रशासन ने भी अनुशासन के तथा आदर्श आचार संहिता का पालन करवाने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है। इसके तहत धरना देने, प्रदर्शन करने, नारेबाजी करने समूह में एकत्र हो कर घूमने सहित अन्य गतिविधियों पर लगााम कसी जा रही है। प्रो. चुंडावत ने बताया कि माइक्रोफोन के इस्तेमाल पर पाबन्दी के साथ ही बैनर, होर्डिग लगाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। शहर के किसी भी हिस्सेी में होर्डिंग लगने वालो से भी सख्ती से निपटा जाएगा। विद्यार्थियों को किसी भी तरह का प्रलोभन देने, फिल्में दिखाने, पार्टियां आयोजित करने आदि पर भी नजर रखी जाएगी तथा समस्त गतिविधियों की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। किसी भी तरह की प्रिन्टेड प्रचार सामग्री के प्रयोग पर भी प्रतिबन्ध रहेगा। उल्लंघन पाए जाने पर सम्बन्धित प्रत्याशी का चुनाव नामांकन रद्द किया जा सकता है। इसके साथ ही कालेज परिसरों में बाहरी तत्वों के प्रवेश पर नकेल कसने के लिए विद्यार्थियों को अपने परिचय पत्र साथ रखने को कहा गया है जो कभी भी देखा या जांचा जा सकता है। नियमित कक्षाअों में व्यवधान पैदा करने वालों से भी सख्ती से निपटा जाएगा।