एक हजार से अधिक रोगी लाभान्वित
udaipur. योग सेवा समिति एवं जैन सोश्यल ग्रुप उमंग के संयुक्त तत्वावधान में योग सेवा समिति, चरक छात्रावास के पीछे आयोजित तीन दिवसीय 19वां नि:शुल्क जड़ी-बूटी शिविर कल सम्पन्न हुआ। शिविर के दौरान तीनों दिन में विभिन्न राज्यों के एक हजार से अधिक रोगी विभिन्न रोगों का आयुर्वेदिक ईलाज पा कर लाभान्वित हुए। शिविर का कल योग सेवा समिति परिसर में समापन समारोह आयोजित किया गया।
समिति के संस्थापक अध्यक्ष सुन्दरलाल दक ने बताया कि शिविर में बांसवाड़ा के प्रसिद्ध समाज सेवी एवं कर्मठ वैद्य प्रेमाभाई सायकवाल व उनकी टीम के सदस्यों द्वारा शिविर में आये गठियावात, लोमवात,सर्वाइकल,गठिया लोमवात, सिन्धीवात, ट्यूमर, रीढ़ सुनेर,पार्किंंग सुनेर, हेड स्काई, ब्रेन कैंसर, लीवर कैंसर,थायराईड,श्वेत प्रदर,नि:संतान,पेरेलाइसिस,एक्जिमा, अल्सर, माइग्रेन, मणके चिटकना,पथरी के रोगियों का कोलवीय पद्धति से इलाज कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया।
वैद्य प्रेमाभाई सायकवाल ने बताया कि वे पिछले कई वर्षों से अपने कुल की परम्परा का निर्वहन करते हुए कोलवीय पद्धति से प्राकूतिक जड़ी-बूटियों व प्राकृतिक फूल के रस को मिलाकर बनायी जाने वाली दवा से साधारण, सुलभ व असरदायक ईलाज करते है। उन्होनें बताया कि उनके द्वारा किये गये ईलाज में रोगी कम से कम 35 दिन से लेकर अधिकतम 105 दिन में ठीक हो जाता है।
इस अवसर पर जैन सोश्यल गु्रप उमंग के अध्यक्ष मनीष गलुण्डिया ने बताया कि वैद्य प्रेमा भाई के कारगर ईलाज के कारण ही शिविर में राजस्थान के विभिन्न इलाकों अजमेर, ब्यावर,चित्तौड़, कोटा,सहित मध्यप्रदश के मन्दसौर,नीमच,गजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ से रोगियों ने आकर अपना यहंा ईलाज कराया। उन्होनें बताया कि योग सेवा समिति व जैन सोश्यल ग्रुप उमंग के संयुक्त तत्वावधान में वैद्य प्रेमा भाई का अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर उमंग के सदस्यों ने प्रेमा भाई का मेवाड़ी पहनाकर,शॉल एंव उपरना ओढ़ाकर उन्हें अभिनन्दन पत्र भेंट किया।