पर्यावरण की दृष्टि से वृक्ष महत्वपूर्ण
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में गुरुवार को छात्र-छात्राओं को 21 पौधे गोद देकर पौधारोपण कर जिम्मेदारी दी गई।
कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने कहा कि पौधारोपण के साथ-साथ इसकी देखभाल की आवश्यकता है क्योंकि पौधे पुत्रवत समान है। पर्यावरण की दृष्टि से हरित वृक्ष का महत्व सर्वव्यापी है। प्राचार्य डॉ. शशि चित्तौड़ा, प्रो. पीसी दोशी, डॉ. देवेन्द्र आमेटा, डॉ. अमी राठौड़, डॉ. रचना राठौड़, डॉ. सुनीता मुर्डिया, डॉ. बलिदान जैन, डॉ. हरीश चौबीसा, डॉ. भूरालाल श्रीमाली, डॉ. ललित श्रीमाली, डॉ. हरीश मेनारिया ने भी पौधारोपण का जिम्मेदारी ली।