उदयपुर। आज का भावी शिक्षक कर्तव्यनिष्ठ एवं पूंजीवाद से दूर समाज निर्माण में मार्गदर्शक के रूप में शिक्षित होकर समाज का निर्माण राष्ट्रहित में करें।
ये विचार कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने गुरूवार को जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक कन्या महाविद्यालय में छात्रों के परिचय एवं (आमुखीकरण) आदान-प्रदान के दौरान व्यक्त किए।
कुलपति ने सभी छात्राओं के समक्ष संस्था के उद्देश्य एवं कर्तव्यों से साक्षात्कार कराते हुए बताया कि संस्था के संस्थापक पं. नागर के विचारों के अनुरूप ही लोकमान्य शिक्षक बनाने एवं सर्वहारा वर्ग को शिक्षित करने हेतु दृढ़ संकल्पित है। स्वागत उद्बोधन प्रभारी डॉ. अपर्णा श्रीवास्तव ने किया। विशिष्ट अतिथि प्रो. पीसी दोशी तथा बीएड प्राचार्य डॉ. शशि चित्तौड़ा थी।