आज से सात दिवसीय स्तनपान सप्ताह का आगाज
उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर एवं रोटरी सर्विस ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में फण्ड रेजिंग के उद्देश्य से प्रति वर्ष आयोजित किया जाने वाला बहुप्रतिक्षित रोटरी मेला इस वर्ष 11 अक्टूबर को टाऊनहॉल में आयोजित किया जाएगा।
रोटरी बजाज भवन में आयोजित प्री-रोटरी मेला बैठक में उक्त जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष गजेन्द्र जोधावत ने बताया कि मेला चेयरमेन मानिक नाहर की अध्यक्षता में आयोजित होने वले इस मेले में 40 रूपयें का एक रेफल टिकिट रखा गया है जिससे प्राप्त राशि से क्लब द्वारा आयोजित किये जाने वोल सेवा कार्यो पर व्यय की जाएगी। रेफल टिकिट में प्रथम पुरूस्कार के रूप में कार, द्वितीय पर मोटरसाईकिल, तृतीय पर स्कूटर सहित कुल 10 इनाम रखे गये हैं।
सहायक प्रान्तपाल पीएल पुजारी ने बताया कि इस वर्ष किसी भी सदस्य को उनकी इच्छानुसार ही टिकिट दिये जाऐंगे। बैठक में रोटरी सर्विस ट्रस्ट चेयरमेन सुरेश सिसोदिया, उमेश नागौरी, महेन्द्र टाया, वीरेन्द्र सिरोया,मेला को-चेयरमेन डॉ.नरेन्द्र धींग सहित अनेक सदस्यों ने मेले के सन्दर्भ में अपने विचार रखे। सचिव सुभाष सिंघवी ने बताया कि 1 अगस्त से प्रारम्भ होने वाले स्तनपान सप्ताह का आयोजन रोटरी क्लब उदयपुर एवं गीतांजली मेडीकल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. देवेन्द्र सरीन के नेतृत्व में किया जाएगा। प्रारम्भ में कांता जोधावत ने ईश वंदना प्रस्तुत की जबकि अंत में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम आजाद के निधन पर दो मिनिट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।