बैंक में की थी साढ़े सात लाख की लूट
आरोपी दोनों मौसेरे भाई
उदयपुर। शहर के समीप पुलां स्थित केनरा बैंक में दो युवकों ने एयर गन दिखाकर 7 लाख 51 हजार रुपए लूट लेकर फरार हो गए। पुलिस ने तुरंत शहर भर में नाकाबंदी की। देर शाम करीब 8 बजे पुलिस ने दोनों आरोपी मौसेरे भाइयों को गिरफ्तार कर पूरी राशि बरामद कर ली।
पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि दोपहर डेढ़ बजे करीब दो युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर पहुंचे। युवकों ने पिस्ट ल दिखाई और जान से मारने की धमकी देकर एक युवक कैशियर रूम में चला गया। युवक पूरे बैंक पर नजर रख रहा था। अंदर गए युवक ने साढ़े सात लाख रुपए बैग में भरे और बाहर निकलकर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर मय जाब्तां मौके पर पहुंचे अम्बाबमाता थानाधिकारी राजेन्द्र जैन ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी और नाकाबंदी करवाई। पुलिस ने पूछताछ के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
हाल ही में एयर गन खरीदने वालों की पुलिस ने तलाश की तो सामने आया कि कल ही रोहित सुखवाल नामक युवक ने एयर गन खरीदी थी। नाम-पते के साथ पुलिस रोहित के घर पहुंची और उससे पूछताछ की तो उसने सब कुछ उगल दिया। वारदात में मौसी के लड़के निशांत के शामिल होने की बात बताई। वारदात का कारण पैसों की जरूरत बताया गया।