5 अगस्त को रवाना होगा प्रतिनिधिमंडल
उदयपुर। बार एसोएिशन की ओर से करीब सौ सदस्यीय अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमण्डल शैक्षणिक यात्रा पर नई दिल्ली जा रहा है। दो दिन के प्रवास के दौरान यह अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमण्डल सर्वोच्य न्यायालय एवं संसद का अवलोकन करेगा और सुनवाई एवं देश के लिए बनने वाले कानूनों की कार्यवाहियों से रूबरू होगा।
बार महासचिव कैलाश भारद्वाज ने बताया कि अध्यक्ष प्रवीण खंडेलवाल के नेतृत्व मे जाने वाले इस दल में सीनियर एवं नये अधिवक्ता शामिल है। ये दल मेवाड एक्सप्रेस से 05 अगस्त 2015 बुधवार सायंकाल नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगा। पहले दिन गुरूवार सुबह प्रातः 9.30 बजे अधिवक्ताओं को देश के सर्वोच्च न्यायालय ले जाया जाएगा जहां वह विभिन्न मामलों की सुनवाई सजीव देख सकेंगे। इसके बाद दोपहर 12.30 बजे सर्वोच्च न्यायालय से निकल कर सभी को संसद भवन लाया जाएगा। यहा पर सभांग के सभी सांसद अधिवक्ताओं का स्वागत करेंगे और उन्हें संसद के गलियारे से लेकर संसद में ले जायेंगे।
उपाध्यक्ष हरीश आमेटा ने बताया कि दूसरे दिन प्रातः 09.30 बजे राष्ट्रपति भवन एवं मुगल गार्डन देखने तथा उनसे मिलने का कार्यक्रम रखा गया है, जहां उनसे मिल कर उदयपुर में राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थापना के लिए मांग पत्र सौपा जायेगा। इसके बाद दोपहर इंडिया गेट आदि भ्रमण व भोजन दिया जायेगा। इस दौरान एक शाम को सांस्कृतिक समारोह का आयोजन भी किया जायेगा।