जयपुर। रियल एस्टेट में अग्रणी संस्था रियल अर्थ ग्रुप की निवाई, टोंक रोड़ स्थित अर्थ एनक्लेव आवासीय परियोजना में सार्वजनिक सुविधाओं का पूजा-पाठ के साथ विधिवत रुप के निर्माण कार्य आरम्भ हुआ।
13 बीघा में फैली हुई इस परियोजना में कुल 157 भूखण्ड़ है जो परियोजना के आरम्भ हाने के पांच माह में सभी भूखंड विक्रय हो चुके हैं। कम्पनी ने अपने ग्रहकों एवं निवेशकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये परियोजना में सभी प्रकार की सार्वजनिक सुविधाओं जैसे हर भुखण्ड़ तक पानी की लाइन, डामर की सड़क, बिजली एवं उद्यान का निर्माण रियल अर्थ ग्रुप स्वयं करवा रहा है। इसके साथ ही कई स्थानीय भूखंड धारकों ने भी आवासों का निर्माण कार्य आरम्भ करवा दिया।
रियल अर्थ ग्रुप के डायरेक्टर राजकुमार कुमावत ने बताया कि जब उन्होंने परियोजना को आरम्भ किया था, तब उन्होंने सभी ग्राहकों एवं निवेशकों से वादा किया था कि परियोजना में सभी सार्वजनिक सुविधाएं कम्पनी ही बनवाकर देगी। इसलिये ही हमने अपने ग्राहकों से भुगतान चार मासिक किश्तों में लिया है और चौथी किश्त ये सभी सुविधाएं पूर्ण होने के बाद ही ली जाएगी।