उदयपुर। चिराग (इण्डिया) ऑटोमोटिव प्रा.लि. एवं बॉश लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में आज रेलवे स्टेशन स्थित होटल ली-रॉय में बॉश की मेकेनिक मीट आयोजित की गई। जिसमें शहर के मेकेनिकों ने भाग लिया।
इस अवसर पर बॉश लि. के नॉर्थ रीजन के चैनल माकेटिंग हेड अवनीश तिवारी ने बताया कि कम्पनी ने मेकेनिकों के लिए उस्तादों के उस्ताद नामक एक योजना शुरू की। जिसमें मेकेनिक द्वारा गाड़ी में बॉश प्रोडक्ट लगाने पर कम्पनी द्वारा पॉइन्ट दिये जाऐंगे। उन पॉइन्ट को एकत्रित कर कम्पनी के सेल्स हेड को देंगे। जिसमें पुरूस्कार स्वरूप मेकेनिक को हेण्ड वॉश से लेकर इनोवा गाड़ी तक उपहार में प्रदान की जाएगी।
कम्पनी के एरिया मेनेजर नारायणसिंह ने इस अवसर पर कम्पनी के विभिन्न उत्पादों के बारें में विस्तृत जानकारी देते हुए उनके लाभ एवं उपयोगिता के बारें में बताया। प्रारम्भ में बॉश लि.के मुख्य वितरक चिराग ओटोमोटिव लि. के निदेशक नितिन सेठ ने प्रारम्भ में अतिथियों एंव मेकेनिकों का स्वागत एंव अभिनन्दन किया। अंत में चिराग ओटोमोटिव लि. के निदेशक चेतन जैन एवं तुषार जैन ने धन्यवाद दिया।