उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा रोटरी बजाज भवन में गीत-संगीत, नृत्य के साथ धूमधाम से सावन उत्सव मनाया। जिसमें रोटरी क्लब सदस्यों एंव इनरव्हील क्लब की सदस्याओं ने सावन पर आधारित गीतों की संगीतमय प्रस्तुति दी।
क्लब अध्यक्ष गजेन्द्र जोधावत ने बताया कि कार्यक्रम का आगाज डॉ.प्रदीप कुमावत ने गायक यसुदास द्वारा गाये गीत ‘चंाद जैसे मुखड़े पर बिन्दी या सितारा..’ को अपनी आवाज से किया। तत्पश्चात निराली जैन ने मध्ुार आवाज किशेार कुमार एंव आशा भोंसले द्वारा गाये गीत ‘यें रातें, ये मौसम, ये नदी का किनारा, ये चंचल हवा..’ ,सुरजीत छाबड़ा, शीला तलेसरा,आशा तलेसरा,कांता जोधावत,आशा खथुरिया, रेखा भाणावत, श्रीमती राकेश माहेश्वरी, इनिदरा मुर्डिया, रीटा महाजन,उषा नागौरी दर्शना सिंघवी एवं कविता बडज़ात्या ने ‘बहका है मन कहीं, कहंा जानते नहीं..’, ‘मेघा रे मेघा, मेघा न तरसा.. ’, ‘टीप-टीप बरसा पानी..’, ‘प्यार हुआ इकरार हुआ..’ गीतों को अपनी आवाज में शानदार प्रस्तुति दी।
सचिव सुभाष सिंघवी ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक उमेश नागौरी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में इस अवसर पर अन्त्याक्षरी आयोजित की गई। जिसमें बादल ग्रुप विजेता रहा। सिंघवी ने बताया कि 8 अगस्त को प्रात: साढ़े नौ बजे हिरणमगरी से.11 स्थित आलोक स्कूल में आलोक इन्टरेक्ट का पदस्थापना समारोह आयोजित किया जाएगा।